
पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान पैदा हुए ‘बेली बीड’ प्रभाव की यह तस्वीर ली है, चीनी फ़ोटोग्राफ़र यु जन ने. उन्हें इस तस्वीर के लिए ‘सूर्य कैटेगरी’ के साथ ही पूरी प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार मिला है.

इस तस्वीर के बारे में डेमियन पिच का कहना है कि इस साल मार्च में वो शनि को निकलते हुए देखने के लिए सबसे सटीक जगह पर थे. इसमें शनि के अलग अलग रंगों को देखा जा सकता है.

जॉर्डी डेल्पिक्स बॉरेल की इस तस्वीर में चंद्रमा की सतह को विस्तार से दिखाया है. उन्हें मून सेक्शन के लिए पहला पुरस्कार मिला. प्रतियोगिता के एक जज डॉक्टर कुकुला के मुताबिक यह तकनीकी तौर पर बेहतरीन तस्वीर है. यह चंद्रमा के उस भाग को दिखाता है, जो करोड़ों साल तक लगी चोटों का परिणाम है

स्टीव ब्राउन ने हमारे आसमान में मौजूद सबसे बड़े तारे को कैमरे के लेंस की मदद से अलग अलग रंगों में बांटकर दिखाया है. इस तारे को डॉग स्टार भी कहते हैं.

15 साल के ब्रेंडन डिवाइन को चांद की इस अनोखी तस्वीर के लिए युवा फ़ोटोग्राफर का इनाम मिला. उन्होंने चांद की 60 अलग अलग तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर विकसित है. जजों का कहना था कि ब्रेंडन ने चांद को बिल्कुल नए रूप में पेश किया है.

वहीं चंद्रमा की तस्वीर के लिए दूसरा पुरस्कार कैथरीन यंग को मिला है. उन्होंने चांद निकलने के दौरान यह तस्वीर ली है, जिसमें चांद धरती के वायुमंडल को चीरकर अपना केवल लाल रंग दिखा पा रहा है.

गेराल्ड रेमान पुच्छल तारे की यह तस्वीर एक घंटे 20 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद ले पाए थे.

ऑरोरा(ध्रुविय ज्योति) कैटेगरी में दूसरा पुरस्कार कॉल्बिन स्वेन्सन को मिला है.

जजों को आकाशगंगा की यह तस्वीर बेहद पसंद आई. इस तस्वीर को लेने वाले निकोलस ऑउटर्स ने बताया कि पीछे सारे तारों को दिखाते हुए, इस तस्वीर को खि़ंचना काफ़ी मुश्किल काम था.

पॉवेल पेक को तारों की इस तस्वीर के लिए दूसरा पुरस्कार मिला है. उन्होंने यह तस्वीर चेक गणराज्य के सुमावा नेशनल पार्क में ली है.

ऑरोरा कैटेगरी में जियॉर्जी को पहला पुरस्कार मिला है. यह तस्वीर उन्होंने नॉर्वे में एक पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान ली थी.

विंग का हो का चित्र शहर की रोशनी, इसमे तारों के पथ को हांग कांग शहर की गगन चुंबी इमारतो के पीछे देख सकते है।

मिको सिवोला ने फ़िनलैंड के आसमान की इन शांत तरंगों को अपने कैमरे में क़ैद किया है.

सूर्य कैटेगरी का दूसरा विजेता इस तस्वीर को घोषित किया गया. ग्रहण के दौरान ही सूरज की यह तस्वीर ली है कैटलिन बेल्डिया ने और इसे तैयार किया है एल्सन वाँग ने.

डैनी काश्येते तो अपनी इस तस्वीर में इंसान को चांद तक ले गए हैं.

एंसली बेनट की इस तस्वीर में चंद्रमा, शुक्र, ब़हस्पति और मंगल सभी एक साथ दिख रहे हैं.

इग्नैशियो डियाज़ बोबिलो ने पांच घंटे के एक्सपोज़र के बाद, टेलिस्कोप के सहारे यह तस्वीर ली है. एक हाई रिज़ॉल्युशन इमेज पाने के लिए उन्होंने कई तस्वीरों को एक साथ जोड़ा. उनके सॉफ्टवेयर ने इसमें क़रीब सवा लाख तारों की गिनती की.
Filed under: अंतरिक्ष, तारे, धुमकेतु, निहारीका Tagged: इनसाईट खगोल फोटोग्राफ़र पुरस्कार -2016, Insight Astronomy Photographer of the Year 2016 winners
